City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 27 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों में कल यानी रविवार को हल्की बारिश देखने को मिली. रुक-रुक कर तकरीबन 10 मिनट तक हुई इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली. हालांकि, राज्य में हीट वेव का प्रभाव अभी भी जारी है. आज यानी सोमवार को बिहार के 27 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार बिहार में बीते कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मानसून धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है.

 

 प्रदेश के 3 जिलों में अभी भी गंभीर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट में बक्सर, कैमूर समेत 10 जिले ऐसे हैं जहां तपती गर्मी और लू का असर देखने को मिल सकता है.पुरवा हवा का प्रभाव होने से वातावरण में नमी है और  बादल नजर आने लगे हैं.  सोमवार 19 जून को 27 जिलों में पटना, गया, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज समेत कई इलाकों में मध्यम बारिश के बाबजूद बीते 24 घंटों के दौरान 14 जिलों में भीषण गर्मी का प्रभाव देखा गया. इस दौरान गया और रोहतास में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री, शेखपुरा में 44.4 डिग्री, औरंगाबाद में 45 डिग्री, और नवादा में 44 डिग्री तापमान रहा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.