मोदी सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. संसद सत्र शुरू होने के बाद से लगातार चौथे दिन भी संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी. पीएम मोदी के इंडिया वाले बयान के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में गतिरोध बढ़ गया है. विपक्ष  सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव   लाने जा रहा है.  लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विपक्षी दलों की तरफ से लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इससे पहले विपक्ष लगातार मणिपुर के मामले को लेकर सरकार को घेरने में लगा हुआ था. विपक्ष की तरफ से नियम 267 के तहत चर्चा कराने की मांग की जा रही है. जबकि इस नियम के तहत सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं थी. इस बीच विपक्ष ने कल ही यानी बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। नोटिस तैयार है और सुबह दस बजे लोकसभा में इसे दिया जाएगा।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मोदी सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. इससे पहले मोदी सरकार के खिलाफ जुलाई 2018 में भी अविश्वास प्रस्ताव आया था. इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 11 घंटे चली बहस के बाद वोटिंग हुई थी. हालांकि, मोदी सरकार ने आसानी से अपना बहुमत साबित कर दिया था.जब लोकसभा में विपक्षी को यह लगता है कि वर्तमान सरकार अल्पमत में है या फिर सरकार सदन का विश्वास खो चुकी है, तो ऐसी स्थिति में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है. संविधान में आर्टिकल-75 में इसका उल्लेख किया गया है. आर्टिकल-75 के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति जवाबदेह है. ऐसे में अगर सदन में बहुमत नहीं है, तो प्रधानमंत्री समेत पूरे मंत्रिपरिषद को इस्तीफा देना होता है.

Share This Article