विपक्षी एकता की बैठक टली, शिमला में नहीं होगा जुटान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 10-12 जुलाई को शिमला में होनेवाली  विपक्षी एकता की दूसरी बैठक की तारीख आगे बढ़ गई है.सूत्रों के अनुसार अब यह बैठक बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के बाद होगी. बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 10 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 14 जुलाई तक चलेगा. ऐसे में 12  जुलाई से बैठक नहीं हो पायेगी.सूत्रों के अनुसार अब बहुत जल्द बैठक की नई तारीख तय होगी.बैठक शिमला की जगह बैंगलोर या फिर हैदराबाद में हो सकती है.

गौरतलब है कि 23 जून को पटना में मुख्यमंत्री आवास में पहली विपक्षी एकता की बैठक नीतीश कुमार के नेत्रित्व में हुई थी.इस बैठक में 15 दलों के नेताओं ने भाग लिया था.बैठक में सभी दलों में मिलकर बीजेपी को लोक सभा चुनाव में रोकने का फैसला लिया था.अगली बैठक कांग्रेस पार्टी के नेत्रित्व में 12 जुलाई को शिमला में होनी थी.सूत्रों के अनुसार शिमला की जगह अब यह बैठक बंगलोर या फिर हैदराबाद में हो सकती हैं, जहाँ पहुंचना सबके लिए आसान होगा.

Share This Article