City Post Live
NEWS 24x7

CM नीतीश के पैर छूने पर बोले लालू यादव-पुरानी आदत है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव छठ के मौके पर उलार सूर्य मंदिर का दर्शन करने के लिए निकल चुके हैं.अपनी बड़ी बेटी मिसा भारती के साथ यात्रा पर जा रहे लालू यादव ने कहा कि वो अपने परिवार के साथ उलार सूर्य मंदिर जा रहे हैं. नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी नेता आर.के.सिन्हा के पैर छोने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि यह उसकी पुरानी आदत है. इसके बाद लालू यादव ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

 

गौरतलब है कि जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी छत व्रत करती थीं तो पुरे देश की मीडिया उसका कवरेज करता था.लेकिन पिछले कुछ सालों से अस्वस्थता की वजह से वो छठ पूजा नहीं कर रही हैं.ऐसे में लालू यादव अपनी बेटी मिसा भारती के साथ उलार सूर्य मंदिर के दर्शन के लिए निकल गये हैं.गौरतलब है कि लालू यादव आजकल राजनितिकरूप से भी ज्यादा सक्रीय नहीं हैं.बिहार में हो रहे उप चुनाव से बेपरवाह हैं.चुनाव की कमान अकेले तेजस्वी यादव ने संभाल रखा है.  तेजस्वी यादव आज कैमूर के रामगढ़ पहुंचे. उन्होंने कहा कि अब गांव-गांव व प्रत्येक चौक-चौराहे पर हर कोई बोल रहा है कि 20 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार को तथ्य, तर्क और सत्य से कोई मतलब नहीं रह गया है. आमजन थाना-ब्लॉक में व्याप्त बेकाबू भ्रष्टाचार, खाद की कमी, बेलगाम महंगाई, बेतहाशा गरीबी, रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी तथा अनियंत्रित पलायन से त्रस्त है.

 

तेजस्वी यादव ने उपचुनाव के प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि हमने 17 महीने में 5 लाख छात्रों को नौकरी दी लेकिन ये भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्री ने कुछ भी काम नहीं किया है.ये लोग सिर्फ समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं.बिहार में जिन चार सीटों पर उपचुनाव है उनमें कैमूर के रामगढ़, भोजपुर के तरारी और गया जिले के दो विधानसभा सीटें इमामगंज और बेलागंज शामिल है. महागठबंधन उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह जिन्हें रामगढ़ विधानसभा सीट मिली है, वो आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे पुत्र हैं.जबकि विश्वनाथ कुमार बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं जो कि सुरेंद्र यादव के बेटे हैं भोजपुर के तरारी से राजू यादव तो इमामगंज से रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.