कृत्रिम गर्भधारण वैक्सीनेटर को लेकर पशुपालन पदाधिकारी ने की बैठक

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बरहरवा।
बरहरवा प्रखंड स्थित पशु चिकित्सालय में 20 दिसंबर से पशु गणना का काम प्रारंभ होने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बरहरवा तथा कोटालपोखर एवं श्रीकुण्ड क्षेत्र के कृत्रिम गर्भधारण को बढ़ावा देने वाले कार्यकर्ता तथा वैक्सीनेटर गण उपस्थित थे। जानकारी देते हुए बरहरवा पशु चिकित्सालय के डॉक्टर एहतेशमूल हक ने बताया कि पशुपालन के प्रति किसानों को जागरूक करने, मावेशियों से किसानों को मिलने वाली फायदे, पशुओं को विभिन्न रोग से संबंधित वैक्सीन लगवाने एवं 20 दिसंबर से मार्च 2025 तक चलने वाले पशु गणना कार्य में तेजी लाने को लेकर आज की बैठक उपस्थित सभी वैक्सीनेटर तथा कृत्रिम गर्भधारण कराने वाले कार्यकतार्ओं को जानकारियां दी गई। ताकि आने वाले समय में सुचारू रूप से कार्य किया जा सके। इस बैठक में टेक्नीशियन अनिल कुमार सिन्हा, अजय कुमार पासवान, संदीप कुमार शाह, पंचू यादव, शमशेर अंसारी, शमशेर महतो, मंसूज रामानी, देवाशीष राय, तथा दिनेश कुमार, आदि उपस्थित थे।

Share This Article