सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव । हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर एन टी पी सी पकरी बरवाडीह ने अपने सामुदायिक विकास कार्यों के तहत बड़कागांव के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को बर्तन बांटे गए । इस क्रम में बड़कागांव के कुल 157 आंगनवाड़ी केन्द्रों को पिछले वर्ष फरवरी माह में भी बर्तन दिए गए थे । इस बार आंगनवाड़ी केन्द्रों को 5 लीटर का प्रेसर कुकर और थाली का सेट दिया गया। कुल 14 तरह के बर्तन केन्द्रों को दिए गए। कार्यक्रम में मौजुद फैज तैयब, परियोजना प्रमुख ने आंगनवाड़ी कर्मियों के कार्य की सराहना की और आश्वाशन दिया कि भविष्य में भी एन टी पी सी पकरी बरवाडीह बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
राखी चंद्रा बाल विकास प्रबंधन अधिकारी ने कहा बड़कागांव ने प्रतीकात्मक रूप से बर्तन स्वीकार किया और एन टी पी सी को धन्यवाद दिया। कुल 40 आंगनवाड़ी की कार्यकतार्ओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपने अपने कार्य क्षेत्र के अनुभवों को साझा भी किया। उन्होंने कहा कि एन टी पी सी से प्राप्त ये बर्तन आंगनवाड़ी के कार्य को सुचारू रूप से करने में मददगार होगा । मौके पर उपस्थित एस के दुबे, जी. एम , इंफ्रा ने बच्चों को देश का भविष्य बताया, और कहा कि आंगनवाड़ी की इस दिशा में बहुत बड़ी भूमिका है।