City Post Live
NEWS 24x7

अब COOL COOL होगें बिहार के सरकारी स्कूल .

स्कूलों में लगाए जायेगें एसी और टीवी और फ्रिज, किराए पर लगाया जायेगें उपकरण.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अब बिहार के सरकारी स्कूलों में भी एयर कंडिशनर लगेगा.गर्मी के मौसम में बच्चों को कुल कूल रखने के लिए शिक्षा विभाग ने एसी लगाने का फैसला लिया है.राज्य के माध्यमिक स्तर के स्कूलों में एसी, फ्रिज, टीवी निर्धारित किराये पर लेकर लगाने का निर्णय लिया गया है.किराये का भुगतान प्रति माह स्कूलों के छात्र और विकास कोष से किया जाएगा. ये सारे इलेक्ट्रानिक उपकरण उपलब्ध कराने वाली एजेंसी भी तय कर ली गई है.

शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार ने राज्य सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कहा है कि ‘सप्लाई एंड इंस्टॉलेशन ऑफ होम एंड ऑफिस एप्लायंस’ से प्रति माह किराये पर स्कूलों में एसी और टीवी लगवाए जाएं.इलेक्ट्रानिक उपकरणों का सबसे अधिक उपयोग राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं राज्य के सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों  के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किया जाएगा.इलेक्ट्रानिक उपकरणों को किराये पर लेने के लिए एल-वन एजेंसी मेसर्स बालाजी एग्रोटेक एजेंसी से संपर्क करने के लिए कहा गया है. तय किराये में रख-रखाव का खर्च भी शामिल है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.