City Post Live
NEWS 24x7

मोदी नहीं गठबंधन की सरकार, जानिये कैसी सरकार ?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : नेहरू जी के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बननेवाले पहले नेता बन गए हैं. रविवार को उन्होंने राष्ट्रपति भवन में तीसरीबार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मोदी के साथ ही 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्यमंत्री हैं. ज्यादातर पुराने चेहरों को ही नई सरकार में जगह मिली. लेकिन मोदी सरकार 3.0 में एनडीए के सहयोगी दलों को भी मंत्रिमंडल में मौका मिला है. नए मंत्रिमंडल में लगभग हर राज्य का प्रतिनिधित्व है. केरल से दो मंत्रियों को बनाया गया है, पंजाब से भी मंत्री बनाए गए हैं. ये बताता है कि सरकार का केरल और पंजाब पर फोकस है, और हो भी क्यों न पहली बार केरल में कमल खिला है. वहीं पंजाब में बीजेपी का वोट शेयर 9 प्रतिशत से बढ़कर 18 प्रतिशत हो गया.

 

 मोदी सरकार 3.0 में सामाजिक समीकरणों का पूरा ख्याल रखा गया. प्रधानमंत्री के बाद सबसे पहले राजनाथ सिंह ने फिर अमित शाह, फिर नितिन गडकरी और फिर जेपी नड्डा ने शपथ ली. नड्डा के बाद शिवराज सिंह चौहान, फिर निर्मला सीतारमण, फिर एस जयशंकर और उनके बाद मनोहर लाल खट्टर ने शपथ ली. सहयोगी दलों में से सबसे पहले जेडीएस के एचडी कुमार स्वामी ने शपथ ली. एनडीए सरकार में जिन 71 मंत्रियों ने शपथ ली उनमें 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी और 5 माइनॉरिटी से हैं. हालांकि कोई भी मुस्लिम मंत्री नहीं बना है. मोदी सरकार 3.0 में महिलाओं का प्रतिनिधित्व रहेगा. कैबिनेट मंत्री के तौर पर 2 महिलाओं को शामिल किया गया है. इसमें झारखंड से सांसद अन्नपूर्णा देवी और राज्यसभा सांसद निर्मला सीतारण शामिल हैं.राज्य मंत्री में 4 महिलाएं हैं. इसमें अपना दल की अनुप्रिया पटेल, बीजेपी की शोभा करंदलाजे, रक्षा खडसे और सावित्री ठाकुर, नीमूबेन बंभानिया शामिल हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.