सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में नार्थ कॉलोनी क्रिकेट क्लब ने 90 रनों से दर्ज की जीत

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज ।
जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कंबाइंड इलेवन वन ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं नार्थ कॉलोनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 228 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सौरभ कुमार ने 37, मतीउर रहमान अजहर ने 24, आनंद मोहन ने 22 व सतीश कुमार हरिजन ने 85 रनों की पारी खेली। कंबाइंड के इलेवन वन के गेंदबाज शहादत शेख ने 3 व राकेश कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कंबाइंड इलेवन वन की टीम 28.5 ओवर में 138 रन बना कर ऑल आउट हो गई। नॉर्थ कॉलोनी के गेंदबाज अंकित, अमित ने 3-3 व मतीउर रहमान ने 2 विकेट लिए। नॉर्थ कॉलोनी क्रिकेट क्लब ने 90 रनों से जीत दर्ज की। नार्थ कॉलोनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सतीश कुमार हरिजन को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्यातिथि सुधीर राणा ने सतीश को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया।

Share This Article