सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन सिटी सेंटर सेक्टर 4 में राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव के नेतृत्व में किया गया। ज्ञात हो की राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर कहना अब फैशन हो गया है और इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक उसे स्वर्ग मिलता जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि यह न केवल संविधान का अपमान है। बल्कि करोड़ों दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों तथा समाज के सभी वर्गों की महिलाओं का घोर अपमान है जिन्हें बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से समानता सम्मानपूर्वक जीने और समाज में बराबरी का न्याय दिलाया है।
प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर गरीबों दलितों पिछड़ों का भगवान है अगर बाबा साहब नहीं होते तो यह आरएसएस और बीजेपी वाले संविधान की जगह मनुस्मृति को ही संविधान बनाकर देश पर नफरती और दमनकारी शासन करते होते।युवा राजद प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव ने कहा कि अगर मोदी जी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो अमित शाह को बर्खास्त करते हुए देश की जनता से माफी मांगे क्योंकि हम लोग बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे साथ ही देश के राष्ट्रपति से गृह मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की गई. पुतला दहन कार्यक्रम में वरीय जिला उपाध्यक्ष सीताराम यादव प्रदेश नेता रमाकांत शाह मनोज यादव प्रदीप यादव कृष्ण यादव भारती जी गिरधारी साह प्रकाश यादव बिंदा राय आदि मौजूद थे ।