न रद्द होगी परीक्षा, न होगा रीएग्ज़ाम, परीक्षा नियंत्रक का दो टूक एलान

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने साफ़ कर दिया है कि परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी और दोबारा परीक्षा नहीं कराई जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग के एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने सीधे कह दिया है कि आयोग के सामने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द किए जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने कहा कि बापू सभागार परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की गई है। 4 जनवरी को रीएग्ज़ाम कराया जाएगा। सिर्फ़ इसी परीक्षा केंद्र की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। जनवरी महीने में ही पूरे प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा और अप्रैल महीने में हम मुख्य परीक्षा भी लेने जा रहे हैं।

आयोग ने साफ़ कह दिया है कि प्रदर्शन कोई करें उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। कोई भी आदमी आज तक साक्ष्य लेकर नहीं आया कि इस परीक्षा में कोई गड़बड़ी हुई है। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है की परीक्षा किसी भी परिस्थिति में दोबारा नहीं होगी।

आयोग के बयान से स्पष्ट है कि बिहार लोक सेवा आयोग की पूरे बिहार की परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा कराने की कोई योजना नहीं है। ऐसे में अब गर्दनीबाग में सत्याग्रह कर रहे अभ्यर्थियों के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो जाएगा। उन्हें फ़ैसला लेना होगा कि अपना आंदोलन जारी रखना है या फिर इस फ़ैसले को स्वीकार कर घर चले जाना है।

Share This Article