बिहार में बाढ़ पीड़ितों को नित्यानंद राय का आश्वासन.
बोले- नेपाल से आने वाले पानी पर बनी है नजर, पीएम और गृह मंत्री अमित शाह मदद के लिए हैं तैयार.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बाढ़ से तबाही मची है. गंगा समेत राज्य की तमाम नदियाँ उफान पर हैं. 40 साल बाद कोशी नदी में इतना जल स्तर बढ़ा है.अगर गलती से भी कहीं कोई बढ़ टूटा तो कोशी में भयंकर तबाही मच सकती है.कोशी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड में है.आज बाढ़ की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पटना में अधिकारियों के साथ एक बैठक की.उन्होंने कहा है कि आपदा से बचाने की मुक्कमल तैयारी है.एनडीआरएफ की टीम सतर्क है.राहत एवं बचाव कार्य को लेकर केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं. नेपाल से आने वाले पानी पर केंद्रीय टीम की भी नजर बनी हुई है.
नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बाढ़ आई हुई है लेकिन लालू यादव और तेजस्वी यादव को बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है.तेजस्वी यादव दुबई घूम रहे हैं.कोरोना में भी विदेश घूम रहे थे.तेजस्वी यादव पर हमला करने के चक्कर में नित्यानद राय ने लालू राज में दूध घोटाला होने का दावा भी कर दिया.दूध घोटाले का नाम सुनकर पत्रकार चक्कर में पड़ गए. मंत्री से जानना चाहा कि ये घोटाला कब हुआ.मंत्री को जब कोई जबाब नहीं सुझा तो कह दिया उन्हें तारीख और साल याद नहीं, मीडिया के पास इसका रिकॉर्ड होगा.लेकिन बिहार के पत्रकारों के पास दूध घोटाले का कोई रिकॉर्ड नहीं है.
Comments are closed.