सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बीपीएससी रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर अधिकारियों को तलब किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में आज राज्य के मुख्य सचिव और बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के साथ मीटिंग कर सकते हैं।
इस मामले में वे दोनों अधिकारियों से बातचीत करेंगे। बता दें कि मुख्य सचिव ने कल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की थी और बिहार लोकसभा के अध्यक्ष ने पूरे मामले की जानकारी बिहार के वर्तमान राज्यपाल को दी थी। मिली जानकारी के अनुसार आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिव और बिहार लोक सेवा के अध्यक्ष को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी लेंगे
दोनों अधिकारी पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को देंगे और पूरे मामले के बारे में ब्रीफ करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल जब दिल्ली में थे वहां भी छात्र संगठन ने उनके आवास का घेराव कर दिया था। नीतीश कुमार एकाएक रात में दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं।
चिराग पासवान ने भी बनाया है सरकार पर दबाव
उधर, लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के अपने ही सरकार के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग कर दी है। चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि पटना में जिस तरीके से छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया मैं बिल्कुल उसका कभी समर्थन नहीं कर रहा।
पुलिस को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे थे। मैंने मुख्यमंत्री जी से भी कहा है कि ऐसे पुलिस अधिकारी जो ऐसे कार्य में संलिप्त है उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने अपनी सरकार की पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है और कहा है कि पुलिस ने लाठी चार्ज करके गलत किया है। ऐसे पुलिस अधिकारियों पर मुख्यमंत्री कार्रवाई करें, मैंने मुख्यमंत्री से स्पष्ट तौर पर कहा है।