पार्टी और सरकार के फैसले करेंगे नीतीश कुमार, बोले विजय चौधरी

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी मंत्री विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश की अटकलों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि “इस पार्टी को खड़ा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं, जो भी निर्णय होगा, वही लेंगे। इसमें किसी को ना तो दिमाग लगाने की जरूरत है और ना ही किसी को सलाह देने की जरूरत है।” बता दें बिहार की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार के सक्रिय राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच, मंत्री विजय चौधरी ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया और साफ कर दिया कि “पार्टी और सरकार के फैसले नीतीश कुमार ही करेंगे।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ जो 23 दिसंबर से शुरू होकर 21 फरवरी तक चली। इसको लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह यात्रा बिहार के विकास की असली गाथा थी। इस यात्रा में मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा की, योजनाओं का जायजा लिया और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि “इस यात्रा का असर आने वाले दिनों में बिहार की जनता देखेगी।” उन्होंने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने न सिर्फ विकास कार्यों की समीक्षा की, बल्कि जनता की समस्याओं को भी सुना और तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने इसे ‘नीतीश कुमार की बाकी यात्राओं से अलग और ऐतिहासिक’ बताया।

बिहार विधानसभा चुनाव समय से पहले कराए जाने को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “हमारी पार्टी और गठबंधन पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। अब यह चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि वह चुनाव कब कराए।” विजय चौधरी ने आगे कहा ‘हम तैयार हैं, अब फैसला चुनाव आयोग का’ है। इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष पहले से ही बिहार में समय से पहले चुनाव कराए जाने की संभावना जता रहा था, लेकिन अब विजय चौधरी के बयान के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है।

Share This Article