सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार में बदलते राजनीतिक हालात के बीच सीएम नीतीश कुमार ने मुज़फ्फरपुर में बड़ा बयान दे दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने फिर कहा है कि दो बार हम गलती कर लिए, लेकिन अब नहीं करेंगे। अब हम अपने पुराने साथी के साथ हैं। नीतीश कुमार ने एकबार फिर लालू-राबड़ी राज पर जोरदार तंज कसा।
उन्होंने कहा कि पहले कोई शाम के बाद घर से निकलता था। उनलोगों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। हमलोगों ने कितना कुछ किया। महिलाओं के लिए किया, पुरुषों के लिए किया, हिन्दू के लिए किया, मुसलमान के लिए किया। अगड़ा-पिछड़ा सबके लिए किया।
सीएम ने कहा कि जीविका दीदी के लिए हमने बहुत काम किया है और आगे भी करेंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को अपना भाई बताया था और उनकी तारीफ़ की थी।
लालू ने उन्हें साथ आने का ऑफ़र देते हुए कहा था कि वे साथ आ जाएँ, हम मिल-बैठकर सोचेंगे। इसके बाद से नीतीश कुमार ने लालू के इस ऑफ़र का कोई जवाब नहीं दिया था, पर आज नीतीश ने सीधे-सीधे सार्वजनिक रूप से लालू के ऑफ़र को ठुकरा दिया है।