सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज अचानक राजभवन पहुंचने को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे. मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे राजभवन पहुंच गए. बिहार में तब और सरगर्मी तेज हो गई जब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने X (ट्विटर) कर बिहार में खेला होने की बात कही थी. मांझी ने X पर लिखा, बंगला में कहते हैं, “खेला होबे”, मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो” भोजपुरी में कहते हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं… जीतन राम मंझी के इस ट्वीट के बाद अचानक ही बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है.
नीतीश कुमार 45 मिनट के बाद राजभवन से लौट गये.उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.JDU और RJD की ओर से किसी भी तरह के सियासी परिवर्तन से इनकार किया जा रहा है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि सरकार मजबूती से चल रही है. जदयू के नेता नीरज कुमार ने भी साफ तौर पर कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वह निराधार हैं. सरकारी कामकाज को लेकर नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले सूचना आई थी कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी 30 जनवरी को बिहार के पूर्णिया जिले में रैली करेंगे. 31 जनवरी को कटिहार में भी रैली होगी. पूर्णिया में आयोजित रैली में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सम्मिलित होंगे. साथ ही वहां पर माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी रैली में भाग लेंगे. हालांकि, नीतीश कुमार के राजभवन पहुंचने के बाद अचानक सियासी हलचल जरूर बढ़ गई.