जीतन मांझी से मुस्कुरा कर मिले नीतीश कुमार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना एअरपोर्ट  पर अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आमने सामने हो गये.विधानसभा में पिछले नौ नवंबर को बीच तीखी बहस के बाद  पहलीबार हुई यह मुलाक़ात काफी दिलचस्प थी. विमान में नीतीश कुमार मिले तो तो मांझी ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. नीतीश ने न सिर्फ मांझी के अभिवादन का हाथ जोड़ कर प्रत्युत्तर दिया, बल्कि पहले की तरह हालचाल भी पूछा.नीतीश कुमार ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया और हालचाल पूछा.

 नई दिल्ली में मंगलवार को हो रही आईएनडीआईए की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी संजय झा के साथ विमान पर सवार हुए. उनकी नजर भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शहनवाज हुसैन पर पड़ी. हुसैन ने उठ कर अभिवादन किया.इसके बाद मांझी की नजर मुख्यमंत्री पर पड़ी. वह भी उठ खड़े हुए. अभिवादन के बाद नीतीश अपनी सीट की ओर बढ़ ही रहे थे कि मांझी के साथ बैठी एक बुजुर्ग महिला ने उनका अभिवादन किया. मुख्यमंत्री पीछे लौटे. मांझी ने बताया कि महिला उनकी धर्मपत्नी हैं. मुख्यमंत्री ने उनसे भी हालचाल पूछा. फिर वे अपनी सीट पर आ गए.

Share This Article