सिटी पोस्ट लाइव :जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ़ की.उन्होंने कहा कि जनता रील और रियल नेता के फर्क को समझती है.नीतीश कुमार रियल नेता हैं. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के पूर्व हमारे दल के विषय में तरह-तरह के नैरेटिव गढ़े जा रहे थे, लेकिन चुनाव परिणाम ने नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्ता व जदयू की प्रासंगिकता को पुन: साबित करने का काम किया.
संजय झा ने कहा कि हमारी सरकार का एकमात्र लक्ष्य बिहार को देश के 10 समृद्ध राज्यों में पहुंचाना है. केंद्र व राज्य सरकार के परस्पर सहयोग से हम इस लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे. राज्य कार्यकारिणी की बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार की तमाम ऐतिहासिक उपलब्धियों को हमें आम जनता तक पहुंचाना है. हमें आने वाली चुनौतियों को अवसर में बदलकर मिशन 2025 के लक्ष्य को मूर्त रूप देना है.जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनसेवा के प्रति अपनी प्राथमिकताओं से कभी समझौता नहीं किया. बाल विवाह और शराबबंदी जैसे समाज सुधार के अभियान की चर्चा आज देश और दुनिया में होती है.
Comments are closed.