सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने साफ किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया बनाने का आइडिया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नहीं था. इस गठजोड़ को बनाने और लोगों को एकजुट करने का असल प्रयास कांग्रेस और राहुल गांधी का था. मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के सामने कांग्रेस की ओर से चुनाव में चेहरे को लेकर हुए सवाल पर कहा कि बीजेपी वालों के पास एक नरेंद्र मोदी हैं पर हमारे पास देश की 140 करोड़ जनता है. वही जनता इस बार निर्णय करेगी. हम उसके फैसले के आगे सिर झुकाएंगे.
खरगे ने कहा कि वह बीजेपी के मोदी हैं. वह पूंजीवादियों के मोदी हैं. किसानों, गरीबों, विद्यार्थियों और मेहनतकश लोगों के मोदी नहीं है. अगर मोदी की विचारधारा होती है तब कैसे एक फीसदी लोग 50 प्रतिशत आय हासिल कर लेते है. आज मिडिल क्लास वाले भी महंगाई से परेशान हैं, वे लोग उसकी कोई बात नहीं करते हैं.