सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा को 820 करोड़ की दी सौगात

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज अपने गृह जिले नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को 820 करोड़ 97 लाख रुपए की सौगात दी। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने 263 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मौके पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार और प्रेम कुमार भी मौजूद रहे। 

बता दें सीएम का हेलीकॉप्टर धरहरा के उच्च विद्यालय स्थित हेलीपैड पर उतरा, जहां से वे सीधे नानंद गांव पहुंचे। यहां उन्होंने हुनर पुस्तकालय और विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। नालंदा को मिलने वाली सौगातों के तहत जिले में सड़कों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, चेक डैम, पुल-पुलियों और जल संसाधनों से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। 

वहीं जल संसाधन विभाग द्वारा कोरनामां, लोदीपुर पुराजीत, बुधौल पईन, मुगिर्याचक, बेदौली, खेतलपुरा आहर पईन, कशमीरीचक पईन, छतियाना, गोनावां, निसानी, वाजितपुर पईन का पुनर्निर्माण किया गया। इसके साथ मडाछ खुर्द पईन का विस्तार और पक्का नाला निर्माण, सोनावां पईन चेक डैम और अन्य जल निकायों का जीर्णोद्धार, विभिन्न नहरों और जलधाराओं का पुनर्निर्माण किया गया। 

ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत योजनाएं 

  • पंचायत सरकार भवनों का निर्माण: सारे, बेरथू, योगीपुर, महकार में। 
  • सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट: नानंद गांव में ठोस कचरा प्रबंधन। 
  • आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण: धुरगांव, बादराबाद, नवडीहा, अरावां, चकमोदपुर, मायापुर, रसलपुर, बंगालीबिगहा, महमदपुर मुशहरी, चोरसुआ, फतेहपुर, मौलाना बिगहा और सारे में। 
  • प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में चहारदीवार और खेल परिसरों का निर्माण किया गया। साथ ही कन्या मध्य विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में संरचनात्मक सुदृढ़ीकरण का संकल्प लिया गया। 
  • सड़क और पुल निर्माण में कुन्तीपुर महादलित टोला में आरसीसी पुलिया के साथ-साथ कतरूबिगहा और अन्य गांवों में पुल-पुलियों का निर्माण किया गया। 
  • मनरेगा योजना के तहत विकास कार्य: देवीस्थान के पास पार्क एवं बाउंड्री वॉल निर्माण। और विभिन्न वार्डों में पक्की सड़कें, नाला निर्माण और सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना। 

मुख्यमंत्री के इस दौरे को नालंदा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोग इन योजनाओं को लेकर उत्साहित हैं और सरकार से समय पर परियोजनाओं को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले यह दौरा सरकार की विकास योजनाओं को जनता के सामने प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी माना जा रहा है। 

Share This Article