सिटी पोस्ट लाइव
पटना। बिहार में ऩए साल के आगम के मौके पर मगध और मिथिला के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा हैं। बेगूसराय और मोकामा के बीच हाथीदह में बन रहा सिक्स लेन पुल अब बहुत जल्द जनता के लिए खुलने जा रहा है। इस पुल के एक लेन को 31 जनवरी तक आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
इस पुल के निर्माण कार्य में अब अंतिम चरण तेजी से चल रहे हैं। अप्रोच मार्ग का काम भी आखिरी दौर में है। जहां एक ओर सिमरिया के अप्रोच मार्ग का काम पूरा हो चुका है, वहीं हाथीदह में संपर्क पथ को रॉकेट गति से तैयार किया जा रहा है। इस सिक्स लेन पुल का निर्माण कर रही कंपनी वेलस्पन के अधिकारियों ने पूरे जोश के साथ एक लेन को आम जनता के लिए खोलने की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
नये साल के मार्च तक इस पुल का सभी सिक्स लेन सड़क पूरी तरह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। करीब 1200 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बने इस पुल की कुल लंबाई 2 किलोमीटर है, जबकि अप्रोच मार्ग सहित इसकी कुल लंबाई 8 किलोमीटर से भी ज्यादा होगी। इस पुल का उद्घाटन होने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच यात्रा में अब काफी आसानी हो जाएगी।
यह पुल 6 साल की मेहनत का परिणाम है और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) भी इस परियोजना की प्रगति पर नजर रखे हुए हैं। यह परियोजना न केवल बिहार की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि लोगों के जीवन को आसान भी बनाएगी।
वहीं वेलस्पन लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर, प्रमोद पांडेय ने कहा कि, “नए साल तक सिक्स लेन पुल के एक लेन को खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है और मार्च तक इसका पूरा काम समाप्त कर दिया जाएगा।”