सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना में चल रहे बीपीएससी परीक्षा विवाद को लेकर छात्रों का विरोध बढ़ता जा रहा है। छात्रों ने परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ कई दिनों से धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है, और अब इस आंदोलन में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी अपना समर्थन दिया है।
नेहा सिंह राठौर ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर तीखा हमला करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में नेहा ने बिना नाम लिए बिहार के ‘यूथ आइकॉन’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “कहाँ हैं वो नेता जो बिहारी अस्मिता की बातें करते थे? आज जब बिहार का युवा सड़क पर संघर्ष कर रहा है, तो ये नेता किस सरकार की दलाली में व्यस्त हैं?”
उन्होंने आगे कहा, “अब युवाओं की आवाज़ उठाने की कोई उम्मीद नहीं बची क्या?” नेहा ने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि, “क्या ये लोग उन छात्रों पर लाठीचार्ज को जायज ठहरा रहे हैं, जो सिर्फ अपनी भविष्य की लड़ाई लड़ रहे थे?” नेहा सिंह राठौर ने आंदोलन के समर्थन में कहा, “बच्चों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए। यह बहुत गलत हुआ है। युवा बिहार को इन मुद्दों पर जवाब चाहिए।”
वहीं, बीपीएससी के छात्र संगठन ने भी अपनी मांगें तेज कर दी हैं। छात्रों का कहना है कि सिर्फ एक सेंटर की परीक्षा रद्द करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि सभी सेंटरों की परीक्षा को रद्द किया जाए। छात्रों के प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस की लाठीचार्ज का सामना भी करना पड़ा है। अब सरकार से उम्मीद की जा रही है कि वह छात्रों की मांगों पर ध्यान देगी और न्याय सुनिश्चित करेगी।