आज दिल्ली में NDA की बैठक, नीतीश कुमार लेगें भाग .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार NDA में सिट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है.NDA के घटक दल एलजेपी (चिराग पासवान ),राष्ट्रीय लोक मोर्चा (उपेन्द्र कुशवाहा )हम पार्टी सीट शेयरिंग को लेकर अभीतक दुबिधा में हैं.सूत्रों के अनुसार बीजेपी सभी सहयोगी दलों की सीटों में कटौती करने जा रही है.उपेन्द्र कुशवाहा और मांझी को एक एक सीट और चिराग पासवान को केवल 5 सीट देने का ऑफर बीजेपी ने दिया है.चिराग पासवान के तेवर से साफ़ है कि वो सीटों की संख्या के साथ कोई समझौता करनेवाले नहीं हैं.

आज दिल्ली में बीजेपी  कोर कमेटी की  महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है.आज शाम होनेवाली इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना विदेश दौरा बीच में छोड़कर आज दिल्ली पहुँच रहे हैं.चिराग पासवान पहले से दिल्ली में हैं.आज शाम  दिल्ली में होनेवाली  बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी.उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शाम 4:00 बजे जाएंगे जा रहे हैं.उम्मीद है कि आज की इस बैठक में उपेन्द्र कुशवाहा और संतोष मांझी भी शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार वीआइपी पार्टी के मुकेश सहनी की बात भी बीजेपी से चल रही है.बीजेपी ने उन्हें मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है.सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान की दो सीट बदल सकती है.नवादा और खगड़िया सीट बीजेपी के खाते में जाने की उम्मीद है.चिराग पासवान सूरजभान सिंह के भाई एलजेपी (परस) गुट के सांसद चन्दन सिंह को किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं.अपनी पार्टी में टूट के लिए वो सूरजभान सिंह को जिम्मेवार मानते हैं और उनको सबक सिखाना चाहते हैं.

Share This Article