लाठीचार्ज के खिलाफ मुजफ्फरपुर में जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

मुजफ्फरपुर: पटना में बीते 18 दिसंबर से अपनी न्यायोचित मांगों के लिए संघर्षरत बीपीएससी छात्रों पर सरकार द्वारा की गई बर्बर कार्रवाई ने न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों को, बल्कि मानवता को भी गहरे आघात पहुंचाया है। कड़ाके की ठंड में छात्रों पर किया गया लाठीचार्ज और पानी की बौछार सरकार की क्रूरता और असंवेदनशीलता को उजागर करते हैं। विशेष रूप से छात्राओं के साथ हुए दुर्व्यवहार ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना छात्रों के आत्मसम्मान और उनके अधिकारों पर सीधा हमला है।

आज, 30 दिसंबर 2024 को, इस अन्याय के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया। मुजफ्फरपुर में एल.एस. कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्रों और कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने अपनी गहरी पीड़ा और आक्रोश प्रकट करते हुए इस अमानवीय कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की।

एआईडीएसओ के मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा, “यदि सरकार छात्रों की न्यायपूर्ण मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो हम मजबूर होकर इस आंदोलन को और तेज करेंगे। सरकार की संवेदनहीनता ने छात्रों को सड़क पर उतरने को बाध्य किया है, लेकिन हम अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। यह आंदोलन सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की हमले का जवाब है।”

इस कार्यक्रम में जिला कमिटी सदस्य संतोष कुमार, अली अख्तर, मौसम कुमार, राम ईश्वर राम, विवेक कुमार शर्मा, रोहित कुमार, चंदन कुमार पासवान, सोनू कुमार, और उत्पल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।


Share This Article