जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मुसल्लहपुर एफसी की शानदार जीत

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित रेखा राय मेमोरियल जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के तहत जीएसी ग्राउंड पर मंगलवार को हुए मैच में मुसल्लहपुर एफसी ने नाथन आइएसएफसी को 5-0 से हरा दिया।

मुसल्लहपुर एफसी के दिनेश कुमार ने आठवें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दिनेश ने 23वें, 49वें और 56वें मिनट में लगातार गोल किए। वहीं, आदित्य राज ने 37वें मिनट में एक गोल दागा। मुसल्लहपुर एफसी की इस शानदार जीत में दिनेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव गोपीनाथ दत्ता ने प्रदान किया।

4 दिसंबर को ऊर्जा टर्फ एफए और काका इलेवन एफसी के साथ-साथ नाथन आइएसएफसी और करिमा दयाल एफसी के बीच आगामी मैच खेले जाएंगे।

Share This Article