सिटी पोस्ट लाइव : आजादी के बाद भी हमें हमारा हक नहीं मिला जबकि संविधान में हमें वोट अधिकार मिला है. पहले राजा के घर ही राजा जन्म लेता था लेकिन आज जिसे जनता चाहेगी वही प्रधानमंत्री या फिर मुख्यमंत्री बनेगा.ये बयान है विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का .मुकेश सहनी ने कहा कि आज के दौर में पावर और पैसा बहुत जरूरी है.इसके साथ ही संघर्ष भी उतना ही जरूरी है. लेकिन, राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिना कोई संघर्ष किए ही विरासत मिल गई.
मुजफ्फरपुर के कथैया गांव में आयोजित हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा में भाग लेने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि निषादों को कई राज्यों में आरक्षण मिल रहा है, लेकिन बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में नहीं मिल रहा. यह अधिकार हमें संघर्ष करके ही मिल सकता है.सहनी ने कहा कि जब लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, मुलायम सिंह यादव पावर में आए मुख्यमंत्री बने तो अपने समाज के लिए काम किया. उन्हें अधिकार दिया।जब हमारी मदद से बिहार में कोई मुख्यमंत्री बन सकता है तो हमारे समाज का व्यक्ति क्यों नहीं बन सकता है. आज हमारे चार विधायक जीते कल हमारे 40 विधायक भी हो सकते हैं.