सांसदों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :इंडिया की बैठक के बाद नई दिल्ली के कामराज लेन स्थित आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सांसदों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सांसदों को  अगले साल केंद्र की सत्ता में बदलाव के लक्ष्य के साथ  अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह की अगुवाई में इन सांसदों ने नीतीश से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. उन्हें चार बजे का समय मिला. करीब डेढ़ घंटे तक मुख्यमंत्री ने अपने सांसदों से बातचीत की.

मुख्यमंत्री ने सांसदों के संसद से निलंबन पर चिंता प्रकट करते हुए  कहा कि यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है. उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताएं. अगर समस्याएं राज्य सरकार से जुड़ी हैं तो उनका विवरण दें.सरकार तत्काल समाधान की दिशा में पहल करेगी. उन्होंने सभी सांसदों से बारी-बारी से उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. कटिहार के सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने उन्हें बताया कि गंगा नदी का कटाव उनके क्षेत्र की बड़ी समस्या है.

जहानाबाद के जदयू सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि जहानाबाद में रेल लाइन के ऊपर ट्राइ जंक्शन की जरूरत है ताकि  गया और अरवल जाने में कोई परेशानी न हो.सिवान की जदयू सांसद कविता देवी ने  रेलवे ढाला (गुमटी) पर ओवरब्रिज न रहने के कारण होने वाली कठिनाइयों का जिक्र करते हुए ओवर ब्रिज बनाने  की मांग की.झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने अपने संसदीय क्षेत्र के खुटौना में पहले से स्वीकृत अस्पताल को चालू करने की मांग की.

Share This Article