- शहीद आईपीएस रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट जारी
सिटी पोस्ट लाइव
डुमरांव । शहीद रविकांत सिंह आईपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच हरियाणा और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया। इस मैच का उद्घाटन डॉ. राजेश कुमार, डॉ. साकार सिंह, और राज उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया। मैच की शुरुआत आगंतुकों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने और राष्ट्रगान गाने के बाद हुई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश ने 21 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 139 रन बनाये। मध्यप्रदेश की तरफ से गहलोत ने 39 और रिंकू ने 34 रन बनाये। हरियाणा की ओर से अविनाश ने 4 विकेट हासिल किए, जबकि हैप्पी, सैंडी और आयुष ने एक-एक विकेट चटकाए। 139 रन का पीछा करते हुए हरियाणा की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। हरियाणा के लिए घनश्याम ने सबसे अधिक 34 रन बनाये। मध्यप्रदेश की गेंदबाजी में आयुष ने 4 विकेट और स्पर्श ने 2 विकेट लिए। इस प्रकार, मध्यप्रदेश ने सात रन से यह मैच जीत लिया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच अजय यादव को कांत गारमेंट्स के प्रोप्राइटर विवेक कांत, पंजाब टीम के मैनेजर सोमल सिंह और उत्तर प्रदेश के खेल अधिकारी दीनू सिंह ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।
इस टूर्नामेंट में बिहार की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इस पुल का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बंगाल और पंजाब के बीच होगा। बंगाल की टीम इस टूर्नामेंट में पिछले तीन बार विजेता रही है। इस बार टूर्नामेंट के विजेता को दो लाख एक हजार रुपये और उपविजेता को 75 हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी, साथ ही बेस्ट परफॉर्मर को अपाचे बाइक उपहार स्वरूप दी जाएगी।
मैच के दौरान कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे, जबकि स्कोरर का काम चेतन ने किया। इस अवसर पर मदन ओझा, जितेंद्र कुमार भगत, थाना प्रभारी शंभू कुमार भगत, मनोज केशरी, नंदजी सिंह, विनोद वर्मा और इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब डुमरांव के कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे।