सिटी पोस्ट लाइव
पटना/गाजीपुर: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की चचेरी भांजी डॉ. सोनी यादव समेत तीन लोगों की प्रयागराज कुंभ से लौटते समय सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गाजीपुर में हुआ, जब उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस खबर से पप्पू यादव और उनका पूरा परिवार सदमे में डूब गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही पप्पू यादव गमगीन परिवार से मिलने पहुंचे और अपने आंसू रोक नहीं पाए। पप्पू यादव ने कहा कि सब कुछ लुट गया… क्या कहूं! परिवार से मिलते ही पप्पू यादव फूट-फूटकर रोने लगे और भावुक होकर बोले,”यह हमारे परिवार के लिए असहनीय पीड़ा का समय है… सब कुछ लुट गया।”
डॉ. सोनी यादव प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद तीन अन्य लोगों के साथ कार से लौट रही थीं। रास्ते में गाजीपुर में उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे मौके पर ही सभी की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है। घर के लोग सदमे में हैं और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ या ट्रक की तेज रफ्तार इसकी वजह बनी। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।