सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बरही ।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हजारीबाग और रामगढ़ जिलों में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग और रामगढ़ जिले की कुल आबादी लगभग 30 लाख है। इनमें से हजारों ग्रामीण छात्र-छात्राएं हर वर्ष गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्रों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे अपनी पूर्ण क्षमता तक नहीं पहुंच पाते। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, सांसद ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि हजारीबाग के चौपारण प्रखंड और रामगढ़ जिले में एक-एक जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा और उनकी प्रतिभा को सशक्त बनाया जा सकेगा। मनीष जायसवाल ने कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार है, और इसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। नवोदय विद्यालयों की स्थापना से बच्चों को न केवल अच्छी शिक्षा मिलेगी, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायता होगी।

इस मुलाकात के दौरान सांसद ने क्षेत्र की शिक्षा से जुड़ी अन्य चुनौतियों पर भी चर्चा की और केंद्रीय मंत्री से समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और इस मुद्दे पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए इस पहल को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यदि इन विद्यालयों की स्थापना होती है, तो यह न केवल हजारीबाग और रामगढ़ जिले के छात्रों के लिए लाभकारी होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में मदद करेगा।

Share This Article