शहीद IPS रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता : MP ने बिहार को 40 रनों से पछाड़ा

Rahul K
By Rahul K
  • मध्य प्रदेश के आयुष आर्य को मैन ऑफ द मैच
  • अजय यादव को मिला प्रतियोगिता का सर्वोच्च खिलाड़ी पुरस्कार

सिटी पोस्ट लाइव
डुमरांव।
शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को बिहार और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें मध्य प्रदेश की टीम ने बिहार को 40 रन से हराकर शानदार ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम को आयोजकों द्वारा दो लाख एक हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया, वहीं उप विजेता बिहार टीम को 75 हजार रुपये का चेक मिला।
फाइनल मैच की शुरुआत में स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह, होटल व्यवसायी और चेयरमैन राजीव रंजन सिंह, रामनाथ तिवारी, वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज जायसवाल, जियाउल हक़ आदि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की।

मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20.2 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। मध्य प्रदेश की ओर से रिंकू घनघस ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली, जबकि आयुष आर्य ने 25 रन बनाए। बिहार की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशिम राठौर ने 5 विकेट चटकाए।

164 रन का पीछा करने उतरी बिहार की टीम 18.5 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। बिहार की तरफ से गौतम कुमार यादव ने 30 रन बनाये, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। मध्य प्रदेश की ओर से आयुष आर्य और जतिन गहलोत ने 3-3 विकेट लिए। इस प्रकार, मध्य प्रदेश की टीम ने 2024 के शहीद रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता को 40 रन से जीत लिया।

फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाने और गेंदबाजी में 3 विकेट लेने वाले आयुष आर्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार रविन्द्र सिंह और शहदूल यादव के हाथों से प्राप्त हुआ। विजेता टीम मध्य प्रदेश को दो लाख एक हजार रुपये की राशि और उप विजेता बिहार को 75 हजार रुपये की नगद राशि दी गई, साथ ही टूर्नामेंट के बेस्ट परफॉर्मर अजय यादव को एक अपाचे बाइक उपहार में दी गई।

मैच के दौरान मनोज कुमार और अजितेश कुमार ने कॉमेंट्री की, जबकि स्कोरिंग का कार्य चेतन ने किया। मैच के दौरान मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। हर चौके-छक्के पर दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साह का इज़हार किया। हालांकि, जैसे-जैसे मैच का परिणाम सामने आने लगा और बिहार की हार सुनिश्चित होती नजर आई, दर्शकों का उत्साह ठंडा पड़ गया और वे धीरे-धीरे मैदान से बाहर जाने लगे। यह प्रतियोगिता डुमरांव के इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित की गई थी।

फाइनल मैच: बिहार बनाम मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की पारी

  • रिंकू घनघस: 49 रन
  • आयुष आर्य: 25 रन
  • जतिन गहलोत: 15 रन
  • अन्य बल्लेबाज: 74 रन (समग्र)
    कुल रन: 163 रन (20.2 ओवर में सभी विकेट गिरे)

बिहार की गेंदबाजी

  • शशिम राठौर: 5 विकेट
  • अन्य गेंदबाज: 0 विकेट

बिहार की पारी

  • गौतम कुमार यादव: 30 रन (2 चौके, 2 छक्के)
  • अन्य बल्लेबाज: 94 रन (समग्र)
    कुल रन: 124 रन (18.5 ओवर में सभी विकेट गिरे)

मध्य प्रदेश की गेंदबाजी

  • आयुष आर्य: 3 विकेट
  • जतिन गहलोत: 3 विकेट
  • अन्य गेंदबाज: 0 विकेट

मैच के विशेष पुरस्कार

  • मैन ऑफ द मैच: आयुष आर्य (25 रन और 3 विकेट)
  • सर्वोत्तम खिलाड़ी: अजय यादव (बेस्ट परफॉर्मर)
  • विजेता टीम (मध्य प्रदेश): 2,00,000 रुपये
  • उपविजेता टीम (बिहार): 75,000 रुपये
  • बेस्ट परफॉर्मर (अजय यादव): अपाचे बाइक
Share This Article