बिहार में मोदी-शाह और नड्डा करेंगे तीन-तीन रैलियां.
बिहार में मोदी-शाह और नड्डा करेंगे तीन-तीन रैलियां.
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव में बिहार बीजेपी जोरशोर से जुट गई है. दो महीने के अंदर 10 बड़ी रैलियां कराने की तैयारी चल रही है. चार-चार लोकसभा सीट का एक क्लस्टर बनाया गया है. इसी के तहत क्लस्टर मुख्यालय पर रैली कराने की तैयारी है.भाजपा इकाई ने राष्ट्रीय नेतृत्व को क्लस्टरवार प्रस्ताव भेजकर रैली की तिथि तय करने का अनुरोध किया है. इसमें तीन रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, तीन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तीन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं एक रैली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की होगी.
सारण, चंपारण, तिरहुत, पटना, शाहाबाद, मगध, मुंगेर, मिथिला, भागलपुर, एवं पूर्णिया कलस्टर में सभी 40 लोकसभा सीटों को बांटा है. इसी के तहत अलग-अलग कलस्टर मुख्यालय में सभा की तैयारी की जा रही है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में 30 दिसंबर को हुई पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में रैली की तैयारियों लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महामंत्रियों का दायित्व भी दिया गया है.अब प्रदेश इकाई को राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली किस कलस्टर मुख्यालय में होगी इस पर अनुमति की प्रतीक्षा है.
Comments are closed.