सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार के विपक्षी एकता को बीजेपी ने दूसरा बड़ा झटका दिया है. बिहार में हम पार्टी के जीतन राम मांझी को तोड़ने के बाद अब रविवार को महाराष्ट्र में शरद पवार की एनसीपी को तोड़ दिया है. महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है.अब मोदी कैबिनेट में जल्द फेरबदल की चर्चा तेज हो गई है. पीएम मोदी आज सोमवार को ही दिल्ली के प्रगति मैदान में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कैबिनेट विस्तार को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई कि यह विस्तार सोमवार सुबह ही हो सकता है. इसके पीछे यह भी तर्क दिया गया कि राष्ट्रपति तीन जुलाई दोपहर 12 बजे से 7 जुलाई तक दिल्ली में मौजूद नहीं रहेंगी. इसलिए कैबिनेट विस्तार सोमवार या फिर 7 जुलाई के बाद संभव होगा.
20 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होना है उससे पहले मोदी कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा है. हाल ही में इसको लेकर पार्टी के भीतर एक बड़ी मीटिंग भी हुई है. माना जा रहा है कि कुछ नए चेहरे इस कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं और कुछ पुराने चेहरे की छुट्टी हो सकती है.एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, अकाली दल की हरसिमरत कौर और चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.BJP शीर्ष नेतृत्व की कई दौर की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावना को लेकर जारी चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
आगामी 20 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले मोदी कैबिनेट में बदलाव का आखिरी मौका हो सकता है. इसलिए मंत्रिपरिषद में फेरबदल या विस्तार की संभावनाओं को और बल मिला है. सूत्रों ने कहा कि कुछ राज्यों सहित भाजपा के केंद्रीय संगठन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार तेज करने में जुटा है.
Comments are closed.