सिटी पोस्ट लाइव
पटना। महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों का एक शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की। विधायकों ने राज्यपाल से मिलकर उनसे बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को पूरे बिहार में फिर से कराने की मांग की।
इस प्रतिनिधि मंडल में भाई बीरेंद्र (राजद विधायक), आलोक मेहता (राजद विधायक) रणविजय साहू (राजद विधायक), महबूब आलम (भाकपा माले विधायक), संदीप सौरभ (भाकपा माले विधायक), शशि यादव (भाकपा माले एमएलसी), सत्येंद्र यादव (सीपीएम विधायक), रामबाबू कुमार (सीपीआई नेता) शामिल थे। इसमें कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं था।
राजद नेताओं ने बताया कि 3 जनवरी को महागठबंधन के नेता राजभवन मार्च किए थे लेकिन उस दिन महामहिम राज्यपाल की अनुपस्थिति के चलते प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं हो पाई थी। उसके बाद नए राज्यपाल ने आज मिलने का समय दिया था। बता दें कि 3 जनवरी राजभवन मार्च से राजद गायब था और आज कांग्रेस गायब रही।