पर्यावरण मंत्री की गाड़ी का पॉल्यूशन टेस्ट दो साल से फेल, सवाल पर नहीं दिया जवाब

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार की गाड़ी पिछले दो वर्षों से पॉल्यूशन टेस्ट में फेल है, फिर भी वह लगातार सड़कों पर दौड़ रही है। वर्ष 2022 से वाहन का प्रदूषण प्रमाणपत्र नवीनीकृत नहीं हुआ, लेकिन न तो परिवहन विभाग ने कोई कार्रवाई की और न ही मंत्री ने इसे सही कराने की जरूरत समझी।

मंत्री डॉ. सुनील कुमार रविवार को डेहरी स्थित एनीकट में पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इसके बाद सासाराम स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। लेकिन जब उनके वाहन के दस्तावेजों की जांच हुई तो पता चला कि गाड़ी का पॉल्यूशन प्रमाणपत्र अक्टूबर 2022 से फेल है।

सवालों पर मंत्री मौन, मंत्री ही तोड़ रहे नियम

जब मंत्री से उनकी गाड़ी के पॉल्यूशन टेस्ट फेल होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और आगे बढ़ गए। इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है—जब खुद सरकार के मंत्री ही नियमों की अनदेखी करेंगे, तो जनता पर इसका क्या असर पड़ेगा? इससे पहले भी मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों की सरकारी गाड़ियों का चालान कट चुका है, जिससे यह मामला बार-बार चर्चा में रहता है।

Share This Article