मंत्री श्रवण ने किया हमला, कहा- बिहार तरक्की करता है तो क्यों विपक्ष को पसीना आता है?

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार बनने पर महिलाओं को ₹2500 देने का वादा किया था। मंत्री ने कहा, “बिहार में जब से नीतीश कुमार का शासन है, तब से न्याय के साथ विकास हो रहा है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार ने जो काम किए हैं, उसका मुकाबला देश का कोई राज्य नहीं कर सकता। हम सिर्फ लोगों को राजनीतिक हक नहीं, सामाजिक हक भी दिला रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि आज त्रिस्तरीय पंचायतों में 50% महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाया गया है। “महिलाओं को साक्षर किया गया, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया, और हर महिला को सम्मान और काम दिया गया।”

मुख्यमंत्री के यात्रा पर उठे सवालों पर भी मंत्री ने कहा कि “राज्य के मुख्यमंत्री का अनुभव, विजन और सोच का ही परिणाम है कि आज 19 वर्षों के शासन में बिहार पूरी तरह बदल चुका है। सिर्फ महिला समाज नहीं, हर समाज में बदलाव आया है। मैं दावे के साथ कहता हूं कि बिहार में कोई ऐसा परिवार या जाति नहीं है, जिसने हमारे शासन में योजनाओं का लाभ न पाया हो।”

उन्होंने यह भी कहा, “जब हम काम करते हैं, तो कुछ लोगों को दर्द होने लगता है। जब बिहार तरक्की करता है तो क्यों उन लोगों को पसीना आता है? 2005 से पहले के बिहार में लोग लौटना नहीं चाहते।” ईवीएम पर उमर अब्दुल्ला के बयान पर मंत्री ने कहा “कांग्रेस जब जीतती है तो ईवीएम पर खुशी मनाती है और हारने पर कहती है कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है। कोई भी राजनीतिक पार्टी को संविधान और कानून पर भरोसा करना चाहिए।”            

Share This Article