मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर किया पलटवार, कहा- “जमीन लेकर नौकरी देने वाला”

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने एक बार फिर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बिहार सरकार के सर्वे को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की योजनाओं का पहला हक बिहार के मूल निवासियों का है। उन्होंने साफ किया कि बाहरी लोगों को चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नितिन नवीन ने यह भी कहा कि विपक्ष को सिर्फ वोट बैंक की चिंता है, जबकि हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर उन्हें कोई चिंता नहीं है।

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “तेजस्वी यादव हमेशा जनता के मुद्दों पर सोते रहते हैं। उन्हें कभी सदन में बड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए नहीं देखा गया। जब चुनाव नजदीक आता है, तब वह मुद्दों पर चर्चा करने लगते हैं, लेकिन जब उनके पास चार मंत्रालय थे तो वह उसपर चर्चा करने के लिए भी तैयार नहीं थे।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि मुख्यमंत्री आवास से बीपीएससी की लिस्ट बनाई जाती थी, जबकि अब बीपीएससी में कड़ाई हो चुकी है और सरकार छात्रों से हर स्तर पर संवाद करने के लिए तैयार है।

नितिन नवीन ने आगे कहा, “जो लोग बीपीएससी विवाद को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, वे वही लोग हैं जिन्होंने जमीन लेकर नौकरी देने का काम किया था। लालू यादव के समय में बीपीएससी के चयन उनके घर से होते थे। युवाओं से अपील है कि वे सरकार से बात करें, हम उनकी बात सुनेंगे।”

पटना मेट्रो परियोजना के बारे में नितिन नवीन ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रायोरिटी कॉरिडोर के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपए दिए हैं। उनका प्रयास है कि 15 अगस्त से पहले बिहार और पटना की जनता मेट्रो का सफर कर सके। यह प्रायोरिटी कॉरिडोर मलाही पकरी से आईएसबीटी तक बनेगा। इन हमलों ने विपक्ष के खिलाफ एक नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है, जबकि बिहार के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और विकास की उम्मीदें भी हैं।

Share This Article