मंत्री जमा खान ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- बीजेपी की होगी जीत, नीतीश के चेहरे पर भरोसा

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने हाल ही में कांग्रेस द्वारा बिहार के जिलों में किए गए संविधान मार्च पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हमेशा काम की बात करने वाले नेता के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। हम यह नहीं देख सकते कि विपक्ष क्या कर रहा है, जनता आगामी चुनाव में जवाब देगी। हमारे नेता पूरे देश में काम के नाम पर पहचाने जाते हैं। विपक्ष केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए बेतुकी बातें करता रहता है।” नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए मंत्री ने कहा कि “हमने बिहार में चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर ही जीते हैं। बिहार में भाईचारा बनाए रखने का काम हमने किया है।”

तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार की यात्रा पर दिए गए बयान का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा “हम चार सीटों पर उपचुनाव लड़े और जीते, तो यह कौन छिपा सकता है? बिहार में जो विकास हुआ है, उसकी पहचान नीतीश कुमार के नाम से है—रोड, लाइट, शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था। यह सब नीतीश कुमार की देन है।” बिहार में एनडीए और नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर चल रही चर्चाओं पर मंत्री ने कहा कि “एनडीए में सब कुछ ठीक है, हमारे नेता सिर्फ विकास के बारे में सोचते हैं। नीतीश कुमार के चेहरे पर 2025 में फिर से चुनाव होंगे और वह फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।”

बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा आयोजित सत्याग्रह आंदोलन पर मंत्री ने कहा कि “हमारी सरकार हल्ला नहीं करती, जांच चल रही है। कुछ लोग पकड़े गए हैं, और सच सामने आएगा।” तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बयान पर मंत्री ने कहा “उन लोगों से हमें कोई मतलब नहीं है। हम काम करते हैं, अधूरे कामों को पूरा करने का काम हमारी सरकार का है। उन्हें बताना चाहिए कि उनके माता-पिता ने क्या काम किया था। वे केवल M/Y समीकरण बना कर नौटंकी करना चाहते हैं, ताकि भावनाओं में बहाकर चुनाव जीत सकें।”

सांसारिक और राजनीतिक घमासान के बीच मंत्री का यह बयान एक ठोस संकेत है कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार का रुतबा कायम रहेगा, और विपक्ष को अपनी राजनीति की दिशा तय करनी होगी।

Share This Article