सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार एफ में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुक्रवार को बीएसएल के सीजीएम सुजय कुमार व ओएनजीसी के चीफ मैनेजर अनूप मिंज ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सीजीएम सुजय कुमार ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के जीवन को बेहतर दिशा प्रदान करता है। यह अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। साथ ही टीम व खेल भावना विकसित करता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में ही नहीं, अपितु हर दिन फेयर प्लेयर के रुप में भूमिका निभाता है। बच्चों को मोबाइल से दूर रहना चाहिए। इन्हें खेल के मैदान से नाता जोड़ना चाहिए।
सीजीएम सुजय कुमार, चीफ मैनेजर अनूप मिंज, स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस, डीपीएस के प्रधानाध्यापक डा.एएस गंगवार, जीजीपीएस चास के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार, चिन्मय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूरज शर्मा, रेनबो पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक बिपुल कुमार सिंह, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाठक, विद्यालय प्रबंधन समिति के पीके जकारिया, पीई ईप्पन व अशोक तनेजा ने गुब्बारा उड़ा कर बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। आगत अतिथियों का स्वागत हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी ने किया। अतिथि ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के माध्यम से अतिथि को सलामी दी। बच्चों ने खेल भावना के तहत प्रदर्शन का संकल्प लिया।
इन्होंने मशाल लेकर दौड़ लगाई। विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य व मास ड्रिल पेश कर समां बांध दिया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। नीलगिरि, अरावली, सहयाद्री व अगस्तमलाई हाउस के विद्यार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में कौशल का प्रदर्शन किया। ग्रुप ए बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में अन्नू कुमारी, वर्षा सिंह, सेजल, बालक वर्ग के लंबी कूद में रुद्र प्रताप नवनीत निशांत, सत्यम लायक, ग्रुप डी बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में चित्रांश सिन्हा, प्रकेत सिंह खियालिया, तन्मय दत्ता, बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में आद्या सिंह, तेजस्वी पासवान, आराध्या, ग्रुप ई बालिका वर्ग के आरेंज रेस में आलिया सोमा, माही कुमारी, ग्रुप एफ बालक वर्ग के बाधा दौड़ में दीपेंदू कुमारी सेठी, अभिषेक कुमार व आरव कुमार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर जीजीपीएस सेक्टर पांच के प्रधानाध्यापक सौमेन चक्रवर्ती, शैक्षिक निदेशक जार्ज जोसफ, उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अमर प्रसाद, यूके सिंह, राजीव रंजन, क्रीड़ा शिक्षक राजेश्वर सिंह, राजीव कुमार, मीनाक्षी, सौरभ कुमार, मो.मोहसीन व वंदना कुमारी उपस्थित थे।