पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज बेगुसराय पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस ने मोबाइल से धमकी देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोमवार की शाम डीएम बेगूसराय के मोबाइल पर एक नंबर से मुख्यमंत्री को बम से उड़ा देने की धमकी भरा मैसेज आया. इसकी जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई.
तकनीकी शाखा से मिली जानकारी पर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में धमकी देनेवाले के घर पर छापेमारी की गई. थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी श्रवण कुमार की पत्नी सुमन देवी के नाम से मोबाइल का पता चला.मोबाइल धारक ने बताया कि मोबाइल उसका 17 वर्षीय पुत्र चलाता है, उसे गिरफ्तार कर पूछताछ से पता चला कि इसी गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी अजय कुमार उर्फ बूलन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र निक्कू सिंह के साथ मिलकर प्रशासन को परेशान करने के लिए उसने यह मैसेज किया था.दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. दोनों पर प्राथमिकी अंकित की गई है एवं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.