आरएसपी कॉलेज झरिया में गणित दिवस का किया गया आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
आर. एस. पी. कॉलेज झरिया धनबाद मे गणित दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक बीएड विभाग के गणित मेथड के सहायक प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार चौबे, एवं गणित विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ सोनी कुमारी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सिंह ने की। डॉ रामानुजम के गणित विषयक योगदानों को याद करते हुए कहा कि गणित का ज्ञान मानव जीवन के अनिवार्य है। बीएड प्रशिक्षु ज्योति कुमारी ने मंच का संचालन किया। बीएड छात्रा दिव्या कुमारी ने स्वागत भाषण दिया जबकि मिताली उदानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।

जबकि बीएड प्रशिक्षु राजेंद्र राम,गणित विभाग के प्रतिक, खुशी एवं ज्योति ने डॉ रामनुजम ने जीवनी एवं गणतीय योगदानों को विस्तार से दिया। छात्रा निक्की कुमारी ने रामनुजम के उपलब्धियों पर स्वरचित एक कविता प्रस्तुत की। मिताली उदानी ने भारत के प्रसिद्ध गणितगयों के संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की गणित विभाग के सिद्धू बाउरी ने ‘मैथ अ यूनिवर्सल लैंग्वेज’ पर अपने विचार प्रस्तुत किया। बीएड छात्रा ज्योति कुमारी ने जब जीरो दिया भारत ने गीत प्रस्तुत की। गणित विभाग के शामिया रानी ने रामानुजम के शैक्षिक जीवन पर विस्तार से चर्चा की। बीएड प्रशिक्षु जूही ‘खिसयानी बिल्ली गणित नोचे’ शीर्षक पर व्यंग प्रस्तुत किया। गणित विभाग के छात्र प्रतिक ने कार्यक्रम में बांसुरी वादन किया।

कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. सोनी कुमारी ने डॉ रामानूजम के गणितीय योगदानों को याद करते हुए संख्या का जादूगर बताया। वहीँ संयोजक डॉ अशोक कुमार चौबे ने बताया कि गणित वह भाषा है जिसे सृष्टिकरता ने ब्रम्हांड की रचना की है। प्रो. विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि अपने जीवन काल में श्रीनिवास रामनुजम करीब 3600 प्रमेय को सिद्ध किया जो ऐतिहासिक एवं प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम मे प्रो. कमरुद्दीन मियां, डॉ रजनी बारा, प्रो. विजय कुमार विश्वकर्मा, डॉ भावना कुमारी, डॉ रूबी रंजन प्रसाद, प्रो. शमीम, डॉ प्रीति मेहता, डॉ अपर्णा, डॉ प्रवीर घोष, प्रो. विकास दास समेत भारी संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद थे।

Share This Article