सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द किए जाने और पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) ने पटना के डाक बंगला चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने भारी संख्या में बल तैनात कर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका, लेकिन छात्र अपना विरोध जारी रखते हुए उग्र हो गए।
प्रदर्शनकारी यह मांग कर रहे हैं कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द किया जाए और छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि सरकार छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बिहार में अभ्यर्थियों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। 29 दिसंबर को पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था, जिसके बाद अब छात्रों और छात्र संगठनों ने राज्यभर में रेल चक्का जाम किया। बिहार के दरभंगा और आरा में प्रमुख स्थानों पर ट्रेनों को रोक दिया गया।
दरभंगा में आईसा (एआईएसए) के कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को दिल्ली जाने से रोक लिया, जबकि आरा में प्रदर्शनकारियों ने बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोक कर अपनी आवाज उठाई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। इसके अलावा आरा में सरदार पटेल बस स्टैंड के पास भी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया।