कोटालपोखर के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज/कोटालपोखर।
बरहरवा प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कोटालपोखर स्थित दुधिजोल के एक गोदाम में बीते रविवार रात को भीषण आग लगने की वजह से गोदाम का सारा माल जलकर राख हो गया साथ ही गोदाम भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे लाखों रुपए की संपत्ति जलने की संभावना जताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला

हरी नारायण घोष जो की बंगाल सीमा क्षेत्र बगदबडा के रहने वाले हैं। इनका मुख्य पेशा विवाह समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों मे साउंड, पंडाल, डीजे जैसी अन्य व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराना है। इस पेशे से संबंधित सामग्रीयों को वे कोटालपोखर स्थित दुधिजोल के एक गोदाम में रखते थे और वहां एक चौकीदार भी रखा हुआ था। लेकिन रविवार देर रात अचानक उनके गोदाम में आग लग जाती है जिसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई आग समय बीतते और तेज होती गई जिसपर स्थानीय ग्रामीणों को काबू पाना मुश्किल हो गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई और अग्निशमन दल को भी सूचित किया गया। लेकिन जबतक अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर पहुंच पाते तब तक आग की लपटे तेज हो चुकी थी रात के करीब 2 बजे यह घटना हुई। वहीं अग्निशमन दल को मौके में पहुंचने में देर हुई दल के घटना स्थल में पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों की संपत्ति राख हो चुकी थी। स्थानीय ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग की लापरवाही की बात कही।

क्या कहते हैं गोदाम के मालिक

हरी नारायण घोष का कहना है की उनके जीवन भर की जमा पूंजी एक रात में जलकर राख हो गई उनका सारा सामान जलकर राख हो गया ये आग अचानक लगी या फिर किसी ने जान बूझकर इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले को लेकर उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मामले की जांच करने का आग्रह किया है। कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया ने मामले को गंभीरता से लेते हुऐ पीड़ित को आश्वस्त करते हुऐ कहा की अगर किसी ने जान बूझकर इस घटना को अंजाम दिया है तो उन्हें बक्शा नहीं जायेगा और पीड़ित को प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिलने की बात कही।

Share This Article