सिटी पोस्ट लाइव
गया: बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 8.8 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ मारिजुआना जब्त किया गया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर कस्टम जांच के दौरान बैंकॉक की फ्लाइट से 8.8 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ मारिजुआना बरामद किया गया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेशनल बाजार में इसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपए आंकी गई है। फिलहाल गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ चल रही है।
बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से 8.8 करोड़ रुपये का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया है। आरोपी का नाम सचिन नारायणी है जो छत्तीसगढ़ के विलासपुर का निवासी है। सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बारे में कस्टम अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली थी। इस पर कार्रवाई की गई और करोड़ों रुपये का मारिजुआना जब्त कर लिया गया। थाई एयरवेज की फ्लाइट टीजी 327 से सचिन दोपहर 12:40 बजे गया एयरपोर्ट पर उतरा था।
कस्टम अधिकारियों ने उसकी ट्रॉली बैग में छिपाकर रखे गए हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) को बरामद किया। यह गांजा प्लास्टिक पाउच में रखा गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी एक किलो की कीमत 1 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने इस तस्करी के नेटवर्क तक पहुंचने के लिए जांच जारी रखी है।
सचिन नारायणी की गिरफ्तारी के बाद उससे कस्टम अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं, ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। पटना के सीमा शुल्क आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक ने इस मामले की पुष्टि की और बताया कि आरोपी के पास से 8.8 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग करोड़ों रुपये है।