सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं.पिछले कुछ दिनों से उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव के पक्ष में बोलना भी शुरू कर दिया है.लेकिन आरजेडी उन्हें साथ लेने को तैयार नहीं.आरजेडी ने पप्पू यादव की पार्टी को तगड़ा झटका भी दे दिया है. शुक्रवार को आरजेडी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में अमित रंजन जायसवाल, प्रदेश महासचिव युवा जन अधिकार परिषद, मनोज कुमार, शंभू कुमार उर्फ चिंटू यादव के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में जन अधिकार पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इन नेताओं के अलावा सुधांशु शेखर जयसवाल, राकेश यादव, सुमंत शर्मा, रवि गुप्ता, शशि गुप्ता व अन्य कार्यकर्ताओं ने जन अधिकार पार्टी छोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण की.कर्यक्रम में ज्ञान शंकर ज्ञानू , रत्नेश श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव ललन शाह, उदय कुमार यादव व अन्य नेता उपस्थित रहे. जगदानंद सिंह ने कहा है कि सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए जमीन पर काम करने की आवश्यकता है.नकारात्मक शक्तियों के खिलाफ संकल्पों तथा कार्यक्रमों से मुकाबला किया जा सकता है, जो कहीं ना कहीं लोगों के बीच भ्रम फैला रही हैं.यह ताकतें मुद्दों से लोगों को भटका कर समाज में उन्माद और नफरत फैलाकर राजनीतिक हित साधना चाहती है, वैसी शक्तियों के खिलाफ सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है.