सिटी पोस्ट लाइव
पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संविधान दिवस के मौके पर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संविधान की सुरक्षा और उसके महत्व के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मांझी ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि संविधान दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, और इस पर बोलने का उन्हें कोई हक नहीं है।
जातिगत गणना पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर भी मांझी ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार ने जातिगत गणना अच्छे तरीके से कराई थी तो उस समय सभी ने इसका स्वागत किया था, लेकिन अब राहुल गांधी आकर उसे गलत बताकर महागठबंधन के टूटने की ओर इशारा कर रहे हैं। उनका कहना था,”यह साफ है कि महागठबंधन पूरी तरह से बिखर चुका है और आगामी विधानसभा चुनाव में इनकी हालत खराब होगी।”
तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल की कमान मिलने पर भी जीतन राम मांझी ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा,”भारतीय संस्कृति में एक पुत्र का पिता के साथ क्या रिश्ता होना चाहिए, यह हम देख रहे हैं और बिहार की जनता भी देख रही है।” दिल्ली विधानसभा की सीट को लेकर जब मंत्री से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,”हम एनडीए का हिस्सा हैं और एनडीए के साथ ही रहेंगे, जिनको सीट मिली है, उन्हें मुबारक हो।” यह बयान जीतन राम मांझी ने पार्टी की स्थिति और महागठबंधन पर चिंता जताते हुए दिया। मांझी की यह प्रतिक्रियाएं बिहार के राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर सकती हैं।