सिटी पोस्ट लाइव
पटना: केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी के मुंगेर में दिए गए बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। मांझी ने एक सभा में कहा था कि “हमें लगता है कि कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा,” जो उनके बयान को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर गई। कुछ ही देर में यह बयान राजनीतिक गलियारों में बहस का कारण बन गया। लेकिन जैसे ही बवाल बढ़ा, पार्टी और जीतन राम मांझी की तरफ से सफाई आनी शुरू हो गई। जीतन राम मांझी ने इस बयान पर ट्वीट करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी को गुमराह करना नहीं था।
उन्होंने बताया कि मुंगेर में जब वे भाषण दे रहे थे तो देरी हो रही थी और वे यह कह रहे थे कि अगर समय पर नहीं पहुंचे, तो उनकी फ्लाइट छूट जाएगी और उन्हें कैबिनेट छोड़ना पड़ सकता है। लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत तरीके से पेश कर दिया, जो पूरी तरह से गलत था। मांझी ने आगे कहा, “कुछ मीडिया हाउसेस और विपक्षी दल इसे गलत तरीके से प्रचारित कर रहे हैं। मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि वे सचेत हो जाएं, वरना मैं उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में शिकायत दर्ज कराऊंगा।”
इस बीच, उनके पार्टी के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने भी सफाई दी और एक वीडियो जारी कर कहा कि जीतन राम मांझी का मतलब यह था कि अगर फ्लाइट छूट जाती तो वे कैबिनेट नहीं पहुंच पाते, ना कि वे कैबिनेट छोड़ने की बात कर रहे थे। उन्होंने मीडिया से अपील की कि इस मामले को सही तरीके से प्रस्तुत किया जाए और किसी भी भ्रम की स्थिति से बचा जाए। विवाद के बाद जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी ने मीडिया से इस मुद्दे को सावधानीपूर्वक समझने की अपील की।