पटना। बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने अनंत सिंह मामले पर तेजस्वी यादव के बयान का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता से पूछना चाहिए कि 1990 से 2005 के बीच, जब कोई अपहरण होता था, तो अपहरणकर्ताओं से डीलिंग कहां होती थी। यह सब उनके पिता और मां के घर में होता था, और यह बात पूरा बिहार जानता है। उस समय तेजस्वी छोटे थे, लेकिन हम लोगों ने उस दौर को देखा है।
मंगल पांडे ने कहा कि तेजस्वी का यह बयान एक मजाक जैसा लगता है। उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार और एनडीए के शासन में कानून से कभी समझौता नहीं होता। यहां कानून का शासन चलता है, और जो भी गलती करेगा, उसे उसकी सजा अवश्य मिलेगी।
अनंत सिंह के आत्मसमर्पण के मामले पर उन्होंने कहा कि यह पुलिस का विषय है, और पुलिस जांच कर रही है। लेकिन सरकार की ओर से मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों से एनडीए की सरकार ने लालू प्रसाद यादव के गुंडाराज को खत्म किया है। अपराधियों द्वारा राजनीति के अपराधीकरण को समाप्त किया गया है और हर हाल में सुशासन को स्थापित किया गया है।