प्रशांत किशोर के अनशन को मंगल पांडे ने करार दिया नौटंकी, कहा, केवल दिखावा है

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे “नौटंकी” करार देते हुए कहा कि जहां प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे हैं, वहां लाखों रुपये का वैनिटी वैन खड़ा है, जो एक राजनीतिक दिखावा है। मंगल पांडे ने कहा, “मैने भी सुना है कि उनका वैनिटी वैन वहां खड़ा है। मैंने 35 सालों तक राजनीति की है, आज तक किसी धरना-प्रदर्शन में लाखों रुपये का वैनिटी वैन नहीं देखा। यह सब कुछ नहीं, सिर्फ नौटंकी है।” 

नीतीश कुमार को लालू यादव का ऑफर

स्वास्थ्य मंत्री ने लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को ऑफर दिए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इन लोगों से कुछ नहीं होने वाला, सरकार मजबूती से चल रही है और चलती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों ने बिहार को नुकसान पहुंचाया है, और यह नीतीश कुमार को ही पता है कि कैसे लालू परिवार ने बिहार का नुकसान किया। 

प्रशांत किशोर का अनशन और राजनीतिक बयान

प्रशांत किशोर, जो बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में गांधी मैदान में आमरण अनशन पर हैं, ने चौथे दिन भी अपने अनशन को जारी रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी या तेजस्वी यादव को लगता है कि उनके नेतृत्व से कुछ बदल सकता है, तो वह उनका स्वागत करेंगे। प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उनकी अनशन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, तो वह हटने को तैयार हैं, लेकिन छात्रों के हित में वे किसी भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं। 

वहीं यह मामला केवल एक अनशन का नहीं है, बल्कि बिहार के भविष्य और छात्रों के अधिकारों का सवाल है। क्या हम अपनी आवाज उठाने के लिए सही तरीके से लड़ रहे हैं, या फिर किसी और के राजनीतिक खेल का हिस्सा बन रहे हैं! यह सवाल अब बिहार के हर नागरिक के दिल में है। 

Share This Article