सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने बिहार सरकार से राज्य में मंडी कानून लागू किये जाने की मांग की है. उन्होंने बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा बिहार के किसानों की जमीन हड़पने की साजिश को लेकर कहा कि आने वाले समय में किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगें.राकेश टिकैत ने कहा कि मेरा बिहार का 3 दिन का कार्यक्रम है.
टिकैत ने कहा कि सबसे पहले बिहार में बाजार समिति लागू होनी चाहिए .हजारों ट्रक यहां से रोज धान जाता है. यहां के किसानों को एमएसपी नहीं मिलती है, यह व्यवस्था बंद हो. यहां के किसान फसल पैदा करते हैं, लेकिन इनको उचित मूल्य मिले. बड़ी-बड़ी कंपनियां बिहार से फसल खरीदती हैं और बाहर जाकर ऊंचे दामों में बेचती हैं.उन्होंने कहा कि यहां तीन दिन रुकूंगा और यहां के सिस्टम को देखूंगा. उन्होंने लालू प्रसाद यादव मिलने के सवाल पर कहा कि यहां हूं तो सारे नेताओं से मिलेंगे, सरकार से भी मिलेंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि बिहार में एमएसपी से कम दाम मिलने और किसानों के विभिन्न मुद्दों पर बिहार में जल्द आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून के लिए बिहार के किसानों का साथ दे. कृषि रोडमेप पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को सिर्फ कागजों पर पैसा मिलेगा क्या? बिहार में जल्द आंदोलन की तैयारी होगी.राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की आज जमीन लेंगे तो आज का दाम देना होगा. बिहार अपनी दो बातों के लिए जाना जाता था, पहली स्कूल और शिक्षा. लेकिन, अब बिहार के लोग बाहर जाने लगे हैं, साजिश के तहत पलायन किया जा रहा. बड़ी बड़ी कंपनिया किसानों की जमीन छीनने पहुंच रहे हैं. बाजार कानून के कारण ये हालात है.